उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। तापमान इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब लोग घर से बाहर निकलने में भी कतराने लगे हैं ।
लगातार बढ़ते तापमान के कारण आम लोगों की परेशानियां में लगातार बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ गोरखपुर सहित कई जिलों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है।
बढ़ती गर्मी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कई तरह की बीमारी भी फैलने लगी है जिससे अलर्ट रहने का अपील सरकार ने किया है। उत्तर प्रदेश में अब कोरोनावायरस का प्रकोप भी बढ़ने लगा है और दूसरी तरफ मंकीपॉक्स वायरस का खतरा भी बढ़ रहा है।
आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 जून तक किसी भी तरह की राहत नहीं मिलेगी लेकिन 15 जून के बाद राहत का उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों का माने तो उत्तर प्रदेश में 20 जून के बाद ही मानसून पहुंचेगा और बारिश होने के बाद गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश में इस साल समय से पहले मानसून पहुंचेगा और लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी।