उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके कारण अब सरकार बच्चों के सेहत को लेकर भी चिंतित है। उत्तर प्रदेश में स्कूलों को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
इस गाइडलाइन में यूपी सहित सभी राज्यों के स्कूलों को यह निर्देश जारी किया गया है कि, यूनिफॉर्म नियमों में छूट दी जाए और स्कूल के घंटों में कमी की जाए। उत्तर प्रदेश में स्कूल के समय में भी बदलाव किया गया है।
शिक्षा मंत्रालय ने कहाकि, स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंखे ठीक से चल रहे हों, साथ ही बिजली का वैकल्पिक इंतजाम भी स्कूल में किए जाएं। सरकार के इस कदम से स्कूली बच्चों को काफी राहत मिलेगी।
अंतिम फैसला स्कूल कमेटी और मैनेजमेंट को ही करना है। यूपी सहित देश में अप्रैल की गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। और मई महीना भी गर्मी के रिकार्ड तोड़ रहा है।
हीटवेव से निपटने को स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी
मई माह की शुरुआत के साथ यूपी सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
शिक्षा मंत्रालय ने हीटवेव से निपटने के लिए स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में मंत्रालय ने स्कूल प्रबंधन से कहा है कि, गर्मी को देखते हुए यूनिफॉर्म के नियमों में छूट दी जानी चाहिए।
विद्यार्थियों को हल्के और हवादार कपड़े पहनने की अनुमति दी जा सकती है। वे अपने मनपसंद कपड़े पहनकर स्कूल जा सकेंगे।