उत्तर प्रदेश में ओवरलोडिंग प्रशासन की सख्ती लगातार बढ़ रही है जिसके बाद बालू मौरंग और गिट्टी के दाम में अचानक काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में घर बनाने वालों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।
बालू, मौरंग और गिट्टी के दाम में अचानक दस रुपये प्रति घनफीट की तेजी आई है। आपको बता दें कि इसमें 1000 घनफुट हवन सामग्री में ₹10000 की बढ़ोतरी कर दी गई है।
कारोबारियों की मानना है कि पहले ट्रकाें में एक हजार घनफीट सामग्री आती थी अब सख्ती के बाद यह तीनों भवन सामग्री 650 घनफीट ही आ पा रही है। इससे अचानक उछाल आया है।
भवन सामग्री रुपये प्रति ट्रक ( प्रति टन हजार घनफीट) -मई -आज के रेट
गिट्टी 55,000 65,000
मौरंग का ट्रक 55,000 65,000
बालू का ट्रक 25,000 35,000
ईंट कीमत पहले अब रुपये में प्रति हजार ईंट-
अव्वल 8,000 9,000
नंबर दो 7,000 8,000
पीली 4,500 5,000
सरिया, सीमेंट के भाव में कमी आई है लेकिन ओवरलोडिंग के चलते अचानक मौरंग, गिट्टी और ईंट की कीमतों ने फिर से तेजी पकड़ी है। आपको बता दें इसमें ₹10000 प्रति घन फिट का इजाफा कर दिया गया है।
ट्रक पर दस हजार रुपया अधिक देना पड़ रहा है। अचानक तेज हुई इस भवन सामग्री से निर्माण कार्यों पर दिक्कतें आ रही हैं।
कोयला और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के कारण ईंट के दाम अप्रैल माह में बढ़े थे। पांच सौ से एक हजार रुपये का इजाफा हुआ था। अभी तक वही कीमतें नौ हजार रुपये प्रति हजार ईंट ही बिक रही है।