उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को लेकर सख्ती दिखाई है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर रिपोर्ट भी तलब की है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली सी मच गई है।
दरअसल अलीगंज स्थित राज्य स्वास्थ्य संस्थान में तैनात 14 डॉक्टरों के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से पूरी आख्या मांगी है।
वर्षों से जमे हैं डॉक्टर
खबर का मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने पर राज्य स्वास्थ्य संस्थान में खलबली मच गई है। संस्थान में 14 डॉक्टरों की फौज तैनात है।
इसमें कई महिला रोग विशेषज्ञ पानी की गुणवत्ता की जांच भी कर रही है। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ नमक में आयोडीन की मात्रा परख रहे हैं। इनमें से कोई डॉक्टर लखनऊ में 15 साल से तैनात है तो कोई 30 साल से। बता दें कि स्वास्थ्य महकमे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद अब हड़कंप सा मच गया है और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी तरह की शक्ति नहीं बढ़ती जाएगी।