Latest Posts

उत्तर प्रदेश में पहली बार खदानों से सोना निकालेगी सरकार, योगी कैबिनेट ने दिया मंजूरी

देश में पहली बार योगी सरकार खदानों से सोना निकालने वाली है. पहली बार ताप रोधक खनिज एंडालुसाइट का खनन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और ललितपुर में किया जायेगा. इसके साथ ही साथ खनिज संपदा से भरपूर इस क्षेत्र में सरकार सोना और अन्य धातु का खनन भी करवाएगी. इन बहुमूल्य खनिजों को निकलवाने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा.

प्रदेश मंत्रिपरिषद के द्वारा गुरुवार को ई नीलामी के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट लि. को ट्रांजेक्शन एडवाइजर तथा केंद्र की संस्था एमएसटीसी लि. को नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश में पहली बार एन्डासाइट का खनन यूपी में किया जाएगा. यह एक ताप रोधक खनिज है और इसका यूज स्पार्क प्लग , पोर्सिलेन आदि बनाने में किया जाता है.

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में पहली बार सोनभद्र में सोने का खनन किया जाएगा. अभी तक भारत में सोने का खनन केवल कर्नाटक में ही किया जाता है. ललितपुर में रॉक फास्फेट का खनन किया जाएगा.

1650 एफपीओ बनाएंगे किसानों को आत्मनिर्भर-

उत्तर प्रदेश के किसानों की स्थिति सुधारने के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार के तरफ राज्य सरकार ने किसानों को एफपीओ देगी. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद सरकार किसानों की नाराजगी कम करने में जुटी है.

खाद-बीज और कृषि उपकरण खरीद होगी आसान-

एफपीओ छोटे और बड़े किसानों का एक समूह होगा. इसके द्वारा किसानों को खाद और बीज खरीदने में आसानी होने लगेगी और इसके साथ ही साथ अपने उत्पाद का अच्छा दाम भी मिलने लगेगा.

Note: तस्वीर काल्पनिक है।

Latest Posts

Don't Miss