उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है और कई जिलों में बारिश हो सकता है। मौसम विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पछुआ हवा के कारण अभी प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 व 10 मार्च को बारिश होने की आशंका जताई है।मेरठ मोदीपुरम स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के डा0 एन सुभाष ने बताया कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हवाएं चल रही है। इसके कारण मौसम में बदलाव आएगा।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी पश्चिमी देशों पाकिस्तान के तरफ सक्रिय है। 9 से 10 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश में सक्रिय होगा जिससे मेरठ टू लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश हो सकती। बारिश होने के कारण प्रदेश में एक बार फिर से रात के समय ठंड बढ़ सकती है।
बारिश का असर सबसे ज्यादा फसलों के ऊपर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। पिछले महीने में हुई बारिश के कारण भी फसलों के ऊपर काफी ज्यादा असर हुआ और फसल खराब हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि मेरठ सहित कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।