उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है और पूर्ण बहुमत के साथ फिर एक बार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने वाली है। होली के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण प्रोग्राम होगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।

इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शपथ ग्रहण प्रोग्राम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

इनमें होली-दिवाली पर मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर और सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। बता देगी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में 5 चीजों को फ्री कर सकते हैं।

मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैली में वादा किया था कि वह गरीबों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देंगे। उम्मीद लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण के समय इसकी घोषणा कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा (Free Bus Travel for Senior Citizen Women)

मुख्यमंत्री योगी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 60 साल से ऊपर की महिलाओं को बसों में सफर का तोहफा दे सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली (Free electricity to farmers)-

मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वह चुनाव जीतने के बाद किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली देंगे। मुख्यमंत्री पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीत गए हैं तो ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के द्वारा इसका घोषणा कर सकते हैं।

कॉलेज छात्राओं को मुफ्त स्कूटी (Free scooty to college girls)-

भाजपा के घोषणा पत्र में कॉलेज की छात्राओं को मुफ्त स्कूटी के अलावा युवाओं को दो करोड़ टैबलेट और लैपटॉप मुफ्त देने का वादा किया गया था। उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ वादे को पूरा करने की शुरुआत कर सकते हैं।