Latest Posts

उत्तर प्रदेश में फ्री राशन के नियम में हुआ बदलाव, अब OTP के आधार पर मिलेगा राशन, यहां देखे डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में सरकार अब राशन बांटने के नियम में बड़ा बदलाव करने जा रही है. आपको बता दें कि आज से अक्टूबर माह का प्रथम चरण का राशन बांटा जा रहा है. आपको बता दें कि जनपद के बारे में 68 दुकानों पर एक साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज राशन बांटा गया.

राशन कार्ड के नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से ही 5 से 15 अक्तूबर तक वितरण होगा। बता दें कि अंतिम दिन ओटीपी के आधार पर आसन बांटा जाएगा. 11 दिन में जनपद के 7.40 लाख कार्ड की 31 लाख से अधिक यूनिट पर इस साल पांच किले गेहूं दिया जायेगा ।जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि मंगलवार की सुबह 6:00 बजे से राशन रन होना शुरू हुआ.शहरी क्षेत्र में 373 और ग्रामीण में 895 दुकानों पर नोडल अफसरों की मौजूदगी में कार्डधारकों को राशन मिलेगा।

- Advertisement -

कोरोना के समय में सावधानी बरतते हुए सरकार ने राशन कार्ड वितरण करने का एक नया नियम लागू किया है. इस नए नियम के अनुसार अब राशन कार्ड बांटते समय राशन कार्ड पर दर्ज अंतिम नंबर के हिसाब से राशन दिया जाएगा.

जिनका राशन कार्ड का अंतिम अंक जीरो है उन्हें आज 5 अक्टूबर को राशन दिया गया. जिन का राशन कार्ड का अंतिम अंक एक है उन्हें कल 6 अक्टूबर को राशन दिया जाएगा. जिन का राशन कार्ड का अंतिम अंक 2 है उन्हें 7 तारीख को राशन दिया जाएगा और ऐसे जिनका अंतिम अंक 4 है उन्हें 8 तारीख को राशन दिया जाएगा. 14 अक्टूबर को अंतिम अंक 9 वाले को रासन दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को इस बार पांच यूनिट गेहूं दिया जाएगा. इस बार चावल राशन में नहीं दिया जाएगा.

Latest Posts

Don't Miss