अक्टूबर और नवंबर के महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाले राशन अन्त्योदय कार्डधारकों को पहले चरण में प्रति यूनिट पांच किलोग्राम फ्री राशन दिया जाएगा। अब गृहस्थी कार्ड धारकों को बस गेहूं दिया जाएगा.अंबेडकर नगर के जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि अगर कोई विक्रेता खाद्यान्न का वितरण नहीं करता है तो इसका शिकायत एसडीओ और एसडीएम से किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत इस महीने बस गेहूं कार्ड धारकों को दिया जाएगा. इस महीने राशन में चावल नहीं दिया जाएगा.कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन ही मिलेगा। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल के जगह पूरा पांच किलो गेहूं ही वितरित किया जाएगा। इस योजना के तहत 15 अक्टूबर को पहली बार निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा.
आपको बता दें कि अभी तक कार्ड धारकों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल फ्री में दिया जा रहा है. आपको बता दें कि अब राशन में 5 किलो गेहू दिया जाएगा.
आपको बता दें कि करोना काल से ही सरकार गरीबों को फ्री में राशन दे रही है. सरकार द्वारा कोरोना काल में गरीबों के परेशानियों को दूर करने के लिए फ्री में राशन देने की व्यवस्था की गई थी और साथ ही साथ यह भी व्यवस्था की गई थी कि पूरे देश में कोई कहीं भी रहे सबको राशन मिलेगा.राशन में पांच यूनिट अनाज दिया जाता है. इसमें तीन यूनिट गेहूं और दो यूनिट चावल दिया जाता है. लेकिन इस बार केवल गेहूं ही दिया जाएगा.