Latest Posts

उत्तर प्रदेश में बढ़ गई है ठंड,जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ते जा रही है.दिन के अपेक्षा रात में लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रहा है.मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिक ठंड गिर सकती है.उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलने के कारण आज का मौसम काफी ज्यादा सर्द से भरा रहा.दिन और रात के तापमान में अंतर रहा लेकिन दिनभर हवा चलने के कारण लोगों को शीतलहर का एहसास हुआ.

कानपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री से बढ़कर 24.2 डिग्री हो गया. रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस रहने का उम्मीद मौसम विभाग ने जताया है. आपको बता दें कि एयर फोर्स स्टेशन पर रात का पारा 11 डिग्री सेल्सियस रहा.रात के समय में आसमान में बादल छाए रहे जिससे लोगों को ठंड का अनुभव हुआ.

- Advertisement -

तेज हवाएं चलने लगीं-

हवा की दिशा उत्तर पश्चिम से दक्षिण पश्चिम हो गए, लेकिन हवा की रफ्तार नहीं बदली. आज दिन में कई बार हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. तेज हवा चलने के कारण लोगों को ठंड की अनुभूति हुई.

सर्दी का दौर बना रहेगा-

सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि रात और दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड का प्रकोप अधिक देखने को मिलेगा. बनारसी,लखनऊ, गोरखपुर,सीतापुर आदि जिलों में अधिक ठंड इस साल पड़ सकती है. सरकार के द्वारा बढ़ती ठंड से बचने की अपील भी की गई है.सरकार ने प्रदेश के लोगों से अपील किया है कि लोग ठंड के मौसम में फैलने वाली बीमारियों को लेकर सावधान रहें.

Latest Posts

Don't Miss