Latest Posts

उत्तर प्रदेश में बदल गया नाइट कर्फ्यू का समय, अब इतनी बजे तक खुल सकेगी दुकान

देश में कोरोनावायरस के मामले में लगातार कमी हो रही है इसके साथ ही साथ में उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। कोरोनावायरस के मामलों में कमी आने के कारण अब उत्तर प्रदेश सरकार भी धीरे-धीरे अपनी पाबंदियों को हटा रहा है। उत्तर प्रदेश में नाईट करते हो के समय में बदलाव कर दिया गया है और साथ ही साथ आज के उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज खोल दिए गए हैं।

प्रदेश में अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा जबकि पहले रात 10 बजे से कर्फ्यू लगता था। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को दी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों और कॉलेजों को खोल दिया था। प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली है जिसको देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया।

- Advertisement -

कोविड प्रोटोकॉल में ढील देने के सरकार के फैसले से रेस्टोरेंट संचालकों ने भी राहत की सांस ली है। काफी लंबे समय से रेस्टोरेंट चालक कह रहे थे कि नाइट कर्फ्यू के कारण 10:00 बजे तक उन्हें बंद करना पड़ा था अपना रेस्टोरेंट लेकिन अब नाइट कर्फ्यू में ढीलाई होने के बाद अब रेस्टोरेंट चालकों को भी राहत की सांस मिल गई है।

आज से सभी कर्मचारी आएंगे दफ्तर-

प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय सोमवार से शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल गए हैं। आपको बता दें कि इन सभी मामलों के बीच आपको प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार एक बार फिर से इन सभी नियमों पर संशोधन करेगी।

Latest Posts

Don't Miss