उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में फरवरी के महीने में भी भारी बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश में बारिश में फरवरी के महीने में होने का पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई जिसके कारण तापमान काफी गिर गया. प्रदेश का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश के साथ ओले गिरने के कारण बढ़ी ठंड –
कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि गत गुरुवार की दोपहर से शुक्रवार की दोपहर तक 8.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. आज बसंत पंचमी के दिन भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शाम के समय तक बारिश हो सकती है. बारिश के साथ प्रदेश में ओले गिर रहे हैं जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है.
गुरुवार के दिन भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है इसके कारण टेंपरेचर काफी ज्यादा गिर गया. आज शनिवार के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है और इसके साथ ही साथ 9 फरवरी तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
मौसम,बारिश और तेज हवा से गिरे पेड़-
शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई और कई जगहों पर तेज बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई. लगातार होने वाली बारिश और ओले गिरने के कारण फसल बर्बाद हो गए हैं. बारिश का सीधा असर फसल पर पड़ रहा है और फसल का नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग में आने वाले 4 दिनों तक ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया है.