उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।जारी तबादला सूची (Transfer List) में अंबेडकरनगर, रामपुर, बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी और फिरोजाबाद व सहारनपुर के नगर आयुक्त बदले गए हैं। जिले में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का भी प्रमोशन किया गया है।
यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले
प्रेम प्रकाश मीणा यूपीसीडा कानपुर, प्रेरणा शर्मा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, घनश्याम मीणा नगर आयुक्त फिरोजाबाद, सुधीर कुमार सीडीओ अंबेडकरनगर, ज्ञानेंद्र सिंह संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम नगरीय, गजल भारद्वाज नगर आयुक्त सहारनपुर, नंदकिशोर कलाल सीडीओ रामपुर, पूर्ण वोहरा सीडीओ बिजनौर, महेंद्र प्रसाद अपर आयुक्त मेरठ, अनिल कुमार एमडी यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, खेमपाल सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता नियुक्त किए गए हैं.
25 जून को भी हुआ 15 आईपीएस का तबादला-
आपको बता दें कि इससे पहले 25 जून को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया। इनमें डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।