इस साल उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप देने का प्रावधान बनाया गया है।
इसके तहत सरकार द्वारा मानक भी निर्धारित कर दिया गया है। जो छात्रा-छात्राएं मानक पर खते उतरेंगे उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं पूर्व से छात्रवृत्ति हासिल कर रहे छात्रों के नवीनीकरण के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 उत्तीर्ण ऐसे छात्र जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है।
उन्हें विशेष छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है। योजना के लाभ के लिए निर्धारित मानक के अनुसार विज्ञान वर्ग में 347/500 अंक प्राप्त, वाणिज्य वर्ग में 341/500 अंक प्राप्त तथा मानविकी वर्ग में 321/500 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। साथ ही किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के दिये गये निर्देशानुसार यूपी कोर्ड के छात्र-छात्राओं को विज्ञान वर्ग (ग्रुप-बी), वाणिज्य वर्ग (ग्रुप-सी ) एवं मानविकी वर्ग (ग्रुप-ए) को क्रमशः 3ः 2ः 1 के अनुपात में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकता है जिनकी पारिवारिक आय आठ लाख रुपये वार्षिक से अधिक न हो। पात्र छात्र-छात्राए विशेष छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए उन्हें शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट scholarships.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा।
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल 20 जुलाई 2022 से खोल दिया गया है। यह 31 अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगा। छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि के भीतर आनलाइन आवेदन कर कसते हैं। डीआईओस ने बताया कि विगत वर्षों 2018, 2019, 2020 एवं 2021 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए उक्त वेबसाइट पर निर्धारित तिथि के अंदर ओवदन कर दें।
छात्र-छात्राओं के आनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। आफ लाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का आवेदन स्वतः निरस्त माना जायेगा। सभी छात्र-छात्राएं अपना आधार नंबर अपने राष्ट्रीकृत बैंक खाता से लिंक अवश्य करा लें, नहीं तो आवेदन में दिक्कत आएगी।