उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड से अनाज उठाने वाले लोगों के लिए यह खबर बहुत ही ज्यादा खास है। आप भी अगर राशन कार्ड से अनाज उठाते हैं तो आपको बता दें कि अब आप महीने में दो बार फ्री अनाज उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मार्च 2022 तक फ्री में राशन बांटने की योजना को बढ़ा दी गई है।
केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को आगे बढ़ाए जाने के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार ने भी इस योजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया। आपको बता दें कि अभी तक उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ से अधिक लोग फ्री में राशन ले रहे हैं। होली तक उत्तर प्रदेश के लोगों को फ्री में राशन दिया जाएगा।
देश में जब कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा तब साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों को फ्री में राशन देने की योजना बनाई गई। उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गरीबों की सहायता के लिए हर तरह के प्रयास किए।
योजना की अवधि बढ़ने के बाद, अब यूपी के पात्र राशन कार्डधारकों को हर महीने 10 किलोग्राम मुफ्त में राशन मिल मिल रहा है। अन्य राज्यों में भी इस तरह की व्यवस्था शुरू की गई है। आपके पास भी अगर राशन कार्ड है तो आप फ्री में दो बार अनाज उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में फ्री में गेहूं चावल के साथ-साथ तेल और नमक चीनी भी फ्री में दिया जाएगा।
नवंबर में खत्म होना थी योजना-
कोरोनावायरस के बाद आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को सरकार फ्री में राशन उपलब्ध करवा रही है। पहले यह योजना नवंबर तक ही रखा गया था लेकिन बाद में इस योजना की अवधि को बढ़ा दी गई।
केंद्र ने पारदर्शिता के लिए उठाया कदम-
जरूरतमंद लोगों को सही समय पर और उचित राशन मिले इसके लिए भी कई तरह के कदम उठाए गए हैं। सरकार अब राशन बांटते समय लोगों पर कड़ी नजर रख रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो पाए।