आजकल उत्तर प्रदेश में बलात्कार की खबरें आम हो गई है। रोजाना कोई ना कोई बलात्कार की खबरें सुनने को आ ही जाती है और मीडिया या फिर न्यूज़पेपर में बलात्कार की खबरें रोजाना देखने को मिलती है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनने के बाद ऐसा लगेगा मानो हैवानियत की सारी हदें पार हो गई हो। कानपुर में एक 14 साल के किशोर ने अपने पड़ोस की रहने वाली 6 साल की बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ बलात्कार किया है।
बच्ची के चिल्लाने पर उसे बदहवास हालत में छोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपी के माता-पिता और परिवार के लोगों ने धमकी दी और मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने मामले में नाबालिग आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बताया कि बच्चा अपने पड़ोस के बच्चे को चॉकलेट देने के बहाने दुकान ले गया और रास्ते में उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ बलात्कार किया। युवक दुकान वाले जाकर बच्चे को अपने घर ले गया और वहां उसके कपड़े उतार कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने लगा।
चीखने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे छोड़ दिया तो वह घर पहुंची और मां से आपबीती बताई। बच्ची के साथ हैवानियत की बात सुनकर दंपति के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह पड़ोसी से इसकी शिकायत करने पहुंचे तो मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।