Latest Posts

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ युवाओ को लेकर बनाया नया प्लान, जाने डिटेल्स

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान अब उत्तर प्रदेश के युवाओं के रोजगार पर है. मुख्यमंत्री ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के छह करोड़ युवाओं को भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं पर सभी दल दावा करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में युवाओं को पूरे इमानदारी से नौकरी दी. और सभी दलों की तरह हमें सिर्फ बातें नहीं की बल्कि वादों को पूरा किया. हमने अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने पर ज्यादा ध्यान दिया है.

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सब बातों को शुक्रवार को इंदिरा गांधी शांति प्रतिष्ठान में कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 6 साल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश जनसंख्या के मामले में एक नंबर पर थी लेकिन आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को भारत की अर्थव्यवस्था की दृष्टि से एक नंबर बनाना.

उत्तर प्रदेश में रोजगार की संख्या को बढ़ाना और प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि हम आने वाले समय में युवाओं के रोजगार पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि आप लोग ही कल के अटल बिहारी, दीन दयाल उपाध्याय और मुखर्जी हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश का विकास है और अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. और सब राजनीतिक दलों की तरह सिर्फ वादे नहीं करते हैं बल्कि उन वादों को निभाते हैं.

Latest Posts

Don't Miss