आज से पूरे देश में चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में नॉनवेज खाने वाले लोगों पर नकेल कसा गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के दिनों में नॉन वेज की दुकानें बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि 10 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में सभी नॉनवेज की दुकानें बंद रहे और साथ ही साथ पुलिस मार्च करके सभी दुकानों को देखते रहे कि कोई नॉनवेज तो नहीं बेच रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस आदेश को सख्ती से पालन कराए जाने का आदेश दिया है। बकायदा इस काम के लिए एक टीम का घोषणा भी किया गया है। जो भी उत्तर प्रदेश में इन नवरात्रि के दिनों में मीट मछली बेचेगा उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी और उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
ज्ञात हो कि शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इन 9 दिन हिंदू धर्म के अनुसार मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना की जाएगी। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार नवरात्र के अवसर पर सभी लोग नव दिन व्रत रखते हैं और माता रानी की पूजा करते हैं। ऐसे में मांस मदिरा का दुकान खोलना सही नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है।
लाइसेंस वाली दुकानें भी रहेंगी बंद-
खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक अलग से एस्कॉर्ट टीम का गठन किया है। नवरात्रि के अवसर पर युवा टीम विभिन्न इलाकों में जाकर भ्रमण करती रहेगी। जिस दुकान पर नॉनवेज बेचा जाएगा वहां कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि लाइसेंस वाले दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। जो भी दुकान है 10 अप्रैल के बीच में खुले रहेंगे उस पर वैधानिक रूप से कार्यवाही की जाएगी।