उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों में भारी बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों में काफी अधिक गर्मी थी लेकिन गर्मी के बाद आज दोपहर से ही आसमान में काले बादल छा गए हैं.
लखनऊ में आज दोपहर से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. अब तो बता दे कि बादल के कारण इतना ज्यादा अंधेरा गए देखते देखते समय लोगों को अपनी गाड़ी के हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा.
राज्य के कुछ जिलों में आज भारी बारिश हुआ और साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि इस बार भारी बारिश होंगी. मौसम विभाग ने 1 और 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मेरठ के साथ-साथ कई जगहों पर भारी बारिश के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण कई जगह सड़क पर पानी भर गया जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया है.