Latest Posts

उत्तर प्रदेश में 90 हजार युवाओं को रोजगार देगी योगी सरकार,जल्द लगेंगे रोजगार मेले,जारी हुआ आदेश

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार रोजगार देने के तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है। यूपी में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है और मुख्यमंत्री योगी इस मुद्दे को शांत करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं।

यूपी में अगले 100 दिनों में श्रम एवं सेवायोजन विभाग 90 रोजगार मेलों के माध्यम से 25000 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में नियोजित करेगा। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 14 करियर काउंसलिंग सुविधाओं के साथ लगभग 50000 लोगों को करियर काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी।

- Advertisement -

आपको बता दें कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग के द्वारा आने वाले 100 दिनों की अवधि में
4000 कुशल कामगारों का सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकरण
कराएगी और साथ 1350 नागरिकों को घरेलू सेवाओं में रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश में बंधुआ मजदूरों को ऑनलाइन ट्रैक किया जाएगा और ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बीमा वाले लोगो को और उनके आश्रितों के उपचार पर खर्च की गई 13.48 करोड़ रुपये की धनराशि के 5384 लंबित प्रतिपूर्ति दावों का कर्मचारी राज्य बीमा निगम से भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी के द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है और वहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Latest Posts

Don't Miss