उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फ्री में लैपटॉप और टेबलेट बटेगी. सरकार ने यह फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया. इस योजना में लगभग ₹3000 करोड़ रूपए का खर्च आ सकता है.
हर जिले में चयन के लिए बनेगी कमेटी- खादी ग्राम उद्योग मंत्री ने बताया कि युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देने के लिए हर जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के अध्यक्षता में 6 कमेटी बनाई जाएगी. यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब अधिकांश पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी है और परीक्षाएं भी ऑनलाइन लिए जा रहे हैं इसलिए अब सरकार ने युवाओं को लैपटाप और टेबलेट देने का फैसला लिया है.
सरकार ने कुशल कारीगरों को टेबलेट देने का फैसला लिया है ताकि वह अपना काम आसानी से कर सके और उन्हें अपने काम के दौरान किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
युवाओं को लैपटॉप और टेबलेट देने का प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगेगा और सरकार जल्द से जल्द युवाओं को टेबलेट और लैपटॉप उपलब्ध कराएगी.