Latest Posts

उत्तर प्रदेश से चौंकाने वाला मामला आया सामने,78 वर्षीय पत्नी ने 82 साल के पति के खिलाफ किया दहेज उत्पीड़न का केस

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कानपुर के चकेरी के 82 साल के गणेश नारायण शुक्ला अब बिना मदद के चल भी नहीं पाते हैं। अब गणेश नारायण शुक्ला को उम्मीद थी कि मैंने परिवार की सारी जिम्मेदारियां निभा दी है अब बुढ़ापा आराम से काट लूंगा।

गणेश नारायण शुक्ला के ऊपर केस दर्ज हुआ है और वह जब भी तारीख पर कोर्ट जाते हैं तो रो पड़ते हैं उनको ऐसा लगता है जैसे पिछले जन्म के किसी गलती की सजा उन्हें इस जन्म में मिल रहा है।

- Advertisement -

लेकिन इसी बीच उनकी जिंदगी में एक तूफान आ गया। गणेश नारायण शुक्ला की 78 वर्षीय पत्नी ने उन पर दहेज का और साथ ही साथ मारपीट कर घर से निकालने का केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने भी उनकी तहरीर पर दहेज प्रताडऩा, मारपीट और धमकी के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उनकी पत्नी ने अपने बेटा बहू और ससुराल के 6 लोगों समेत अपने पति पर भी केस दर्ज कराया है।फिलहाल, मामला मीडिएशन सेंटर में है ताकि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत से विवाद खत्म किया जा सके।

फंसाने के लिए लिया दकानून का सहारा : आपको बता दें कि सावित्री शुक्ला के बेटे बताते हैं कि उनकी मां का व्यवहार आज भी सबके लिए अच्छा है लेकिन परिवार के कुछ लोगों के बहकावे में आकर वह पिताजी और हम पर दहेज का केस कर दी है।

अधिवक्ता कहते हैं कि अब दहेज को लेकर बनाए गए नियम का गलत उपयोग किया जा रहा है। यह कानून लोगों को सुरक्षा देने के लिए बनाया गया था लेकिन अब इस कानून को लेकर खुद का फायदा उठा रहे हैं।

दहेज के आरोप पर रो पड़े गनेश : तारीख पर जब गणेश नारायण शुक्ला पहुंचे और अधिवक्ता ने उनसे पूछा तो वह रो पड़े। उन्होंने कहा कि मैंने 50 साल तक सभी जिम्मेदारियां निभाई अब मुझे चैन से बुढ़ापा काटने चाहिए,तो मुझे इस समय कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

Latest Posts

Don't Miss