भारत में ट्रेनों से यात्रा करना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ट्रेन से यात्रा करना कम खर्चीला होता है और सुविधाजनक होता है। हमारे देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कई कारणों से ट्रेन रद्द कर दी जाती है जिसके बाद यात्रियों की परेशानियां बढ़ने लगती है। रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों को यूपी के पश्चिम बंगाल जाने वाले रद्द कर दिया गया है।
भारतीय रेलवे ने मई के अंतिम सप्ताह में और जून के दूसरे सप्ताह तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई मुख्य ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों की परेशानियां काफी बढ़ती नजर आ रही है।
रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बंडेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाक काम किया जा रहा है। इसको देखते हुए रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं जिससे आम आदमी की परेशानी बढ़ने लगी है।
पूर्वांचल के विभिन्न स्टेशनों से कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
गोरखपुर से 26 मई को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
कोलकाता से 27 मई को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 27 एवं 29 मई को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
कोलकाता से 28 एवं 30 मई को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 28 मई को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
कोलकाता से 29 मई को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
कोलकाता से 30 मई को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस।
आजमगढ़ से 31 मई को चलने वाली 13138 आजमगढ-कोलकाता एक्सप्रेस।
सियालदह से 26 से 30 मई तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस।
बलिया से 27 से 31 मई तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस।
इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन
हावड़ा से 27 से 29 मई तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21ः45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00ः20 बजे चलाई जाएगी। काठगोदाम एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।