उत्तर प्रदेश में फिर एक बेटी से बलात्कार के प्रयास किए गए और जब आरोपियों ने बलात्कार के प्रयास मे असफलता देखी तो मासूम की हत्या कर दी। आरोपियों से बचने के लिए शिवानी ने खूब कोशिश किया था यह बात का सबूत उसके हाथ और शरीर पर लगे चोट दे रहे हैं।

लेकिन अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि शिवानी की हत्या कमरे के अंदर हुई है या बाहर। शिवानी को कमरे से बाहर तक घसीट कर ले जाया गया है क्योंकि कमरे से थोड़ी दूरी पर उसके चप्पल मिले हैं।

शिवानी हाईस्कूल तक पढ़ी हुई थी। हाईस्कूल के बाद वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सकी। शिवानी की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, वह दूसरे नंबर की संतान थी। जोकि चार भाई बहन थे। इस घटना के बाद उसके पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस बच्चे की हत्या हुई है उसके फोन डिटेल्स को भी पुलिस खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

काफी प्रयास के बाद टूटी बच्चों की नींद-

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तो पांच और छः साल की उम्र के 2 बच्चे शिवानी के साथ कमरे में सोए थे, उन्हें वारदात के बारे में पता ही नहीं चला। बच्चों के पिता ने जब शिवानी की लाश देखी तब काफी देर तक बच्चों को जगाया लेकिन बच्चों की नींद नहीं खुली।ऐसा माना जा रहा है कि बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया गया था।

दुष्कर्म में विफल होने पर हत्या की आशंका-

किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की भी चर्चाएं रहीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि नहीं हो सकी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म का प्रयास आरोपियों ने किया था और जब वह अपने प्रयास में विफल हो गए तब बच्ची की हत्या कर दी। आपको बता दें कि शिवानी के गले में जो दुपट्टा था उसी से शिवानी के गला घोट दिया गया है।