1 जुलाई 2022 से हमारे देश में कई बड़े बदलाव होने वाले है। इस बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर दिखाई देने वाला है। 1 जुलाई 2022 से होने वाले बड़े बदलाव के लिए आपको हर हाल में तैयार रहना पड़ेगा।
एलपीजी के दाम भी बदलेंगे
जैसा की आप जानते ही होंगी कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम बदलते हैं, ठीक उसी प्रकार से 1 जुलाई को भी एलपीजी के दामों में परिवर्तन होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोलियम कंपनियां इस बार कमर्शियल के साथ ही घरेलू गैस के दाम में भी इजाफा कर सकती हैं।
आपको बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ-साथ इनकम टैक्स भरने के नियमों में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि 1 जुलाई से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसका सीधा असर आम नागरिकों के जिंदगी पर देखने को मिलेगा।
SBI भी बदलने जा रहा नियम-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी एक जुलाई से कई नियमों में परिवर्तन करने वाला है। नए नियम के तहत आप बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट होने पर भी महीने में सिर्फ चार बार एटीएम से रुपया निकाल पाएंगे।
4 बार से अधिक पैसा निकालने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ₹15 जीएसटी चार्ज देना होगा। इसके साथ ही साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता 1 महीने में 10 चेक का इस्तेमाल कर पाएंगे।
आधार को पैन से लिंक करने पर एक हजार का जुर्माना-
वहीं अगर आपने अभी तक आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं कराया है तो 1 जुलाई या फिर उसके बाद से आपको एक हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा।