उत्तर प्रदेश के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द प्रयागराज जंक्शन के सुंदरीकरण पर कार्य किया जाएगा। अब प्रयागराज जंक्शन पर कई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।1095 करोड़ रुपए की लागत से चमकाने की तैयारी की जा रही है। इस स्टेशन को एयरपोर्ट के तर्ज पर बनाने की तैयारियां की जा रही है।

उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर, ग्वालियर और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और लोगों को परेशानी ना हो इस बात पर खास ख्याल रखा जाएगा।

विरासत और विकास भी की थीम पर होगा स्टेशन का बदलाव-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 24 महीने के अंदर नई बिल्डिंग और सुविधाएं जनता के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। पहले करोना के बढ़ते प्रभाव के कारण काम डीले हुआ और उसके बाद विधानसभा चुनाव आ गया जिसके कारण देरी हो गई।

बता दे की इस स्टेशन पर बुजुर्गों और विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन को पूरी तरह से विश्वस्तरीय बनाया जाएगा और हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस कराया जाएगा।

स्टेशन पहुंचने वाले द्वार से लेकर, वेटिंग रूम, शौचालय, रैम्प, एस्केलेटर जैसी मूलभूत सुविधाएं भी विश्वस्तरीय होंगी। नई बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगेंगे, जिससे ऊर्जा की बचत होगी। प्रयाग जंक्शन पर एयरपोर्ट की तरह महसूस हो इसके लिए भी कई तरह के थीम तैयार किए गए हैं। आपको बता दें कि यहां यात्रियों को बैठने के लिए और आराम करने के लिए विशेष तरह से वेटिंग रूम बनाया जाएगा।