उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार सड़क और एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश के हर जिले और हर राज्य से कनेक्टिविटी बढ़ाने की लगातार प्रयास किए जा रही है।

यूपी भारत में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है। गंगा एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे गोमती एक्सप्रेस वे के साथ-साथ कई तरह के नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है।

साल 2024 तक उत्तर प्रदेश को कई नए एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है। साल 2024 तक उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछा दिया जाएगा और कई ऐसे निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे हैं जिनका उद्घाटन कर दिया जाएगा।

भविष्य में तीन एक्सप्रेस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व बलिया लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात यूपी को सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें कि इन सभी एक्सप्रेसवे के बनने के बाद लोगों की यात्रा सुगम होगी और साथ ही साथ जिस से यात्रा करने में लंबा समय लगता था वह कम समय में पूरा होगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस -90 किमी-

आपको बता दें कि गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच तेजी से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि अगले साल तक इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के बाद पूर्वांचल के लोगों की कनेक्टिविटी कई जिलों से बढ़ जाएगी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे-

चित्रकूट से इटावा तक बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि अगले महीने इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे।

उत्तर प्रदेश में ग्रीनफील्ड-

लखनऊ से उत्तराखंड के हल्द्वानी तक बन रहे गोमती एक्सप्रेस वे पूरी तरह से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद महज 4 घंटे में लखनऊ से उत्तराखंड की दूरी तय की जा सकेगी और सबसे बड़ी बात है कि नैनीताल जाने वाले लोगों को भी इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद सुविधा होने लगेगी।