पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। बाबर आजम के साथ ओपनिंग करने वाला यह बल्लेबाज T20 में ताबड़तोड़ रन बनाता है। T20 में रिजवान का औसत बेहद अच्छा है। अब इन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
न्यूजीलैंड के साथ पांचवा T20 मैच में रिजवान ने नाबाद 98 रन की पारी खेली। रिजवान अब T20I में विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर उन्होंने इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड के जोस बटलर ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में 2,605 रन 86 पारियों में बनाए थे। वहीं, रिजवान अब 79 मैच की 69 पारियों में 2656 रन बना चुके हैं।
पेशावर के साधारण परिवार से आने वाले मोहम्मद रिजवान के परिवार वाले उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देकर नौकरी करने के लिए कहते थे। गुस्से में एक दिन उनके पिता ने उनकी सारी क्रिकेट किट जला दी थी। बाद में उन्होंने स्पोर्ट कोटा से शहर के सबसे बड़े कॉलेज में एडमिशन लिया तब परिवार वालों का साथ मिलना शुरू हुआ।
आज मोहम्मद रिजवान क्रिकेट की दुनिया के बड़े नाम बन चुके हैं। दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने के कैलेंडर ईयर में T20 में 2000 से अधिक रन बनाए हैं।
उनका T20 में औसत 49 से अधिक है।
The post कभी पिता ने जला दी थी क्रिकेट किट। अब बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम। मोहम्मद रिजवान की तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.