करण जौहर भारत के बहुत बड़े फिल्में करें और उनको लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि वह स्टार किड्स को ज्यादातर फिल्मों में लेते हैं और स्टाररकेड का भविष्य बनाते हैं. अक्सर कंगना रनौत और करण जौहर के भेज कोल्ड वर देखने को मिलता है और दोनों एक दूसरे पर अक्सर इल्जाम लगाते रहते हैं.
एक बार फिर से करण जौहर ने कंगना रनौत के ऊपर निशाना साधा है और कंगना रनौत को लेकर बड़ी बात कह दी है. एयरपोर्ट पर कंगना रनौत ने मीडिया वालों को जमकर डांट लगाई थी अब करण जौहर ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना ही उन पर जमकर निशाना साधा है और कंगना रनौत को लेकर कई बड़ी बातें कही है.
लोगों का ऑबसेशन –
करण जौहर ने एक के बाद एक कई क्रिप्टेड नोट्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में पोस्ट किए हैं। अपनी पहली इंस्टाग्राम स्टोरी में, करण ने लिखा, ”हवाई अड्डा एक रनवे है, यह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है, अगला यह एक ट्रेलर लॉन्च स्थल हो सकता है। मैं इसकी सदस्यता लेता हूं, कोई शिकायत नहीं है, लेकिन शायद एक बार में एक बार फ्लाइट पकड़ना भी अच्छा लगता है।” दूसरे पोस्ट में करण ने लिखा, ‘रवि के गानों से ज्यादा मुझे आजकल एथनिक ड्रेस पहने लोगों का ऑबसेशन है।’
कोल्ड वॉर और बयानबाजी –
करण जौहर ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह घुमा फिरा कर कंगना रनौत पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले कंगना रनौत ने भी करण जौहर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दोनो की इस कोल्ड वॉर में करण जौहर ज्यादा बयानबाजी करने से बचते हैं, लेकिन कंगना रनौत कई बार करण जौहर पर गंभीर आरोप लगा चुकी है। एक्ट्रेस नेपोटिज्म से लेकर कई मुद्दो पर करण जौहर पर निशाना साधती आई हैं।
The post करण जौहर ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत पर साधा निशाना,बोले-मुझे आजकल एथनिक ड्रेस पहने लोगों का ऑबसेशन है। first appeared on Bihar News Now.