Latest Posts

करोना काल में समाज सेवा कर रहे लड़के पर आ गया दिल, रचा ली शादी,बेहद खास है IPS रचिता जुयाल की लव स्टोरी

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि प्यार योजना बनाकर नहीं किया जाता बल्कि एकाएक प्यार हो जाता है. उत्तराखंड में एक आईपीएस ऑफिसर है जिसका नाम रचिता जुयाल है उसने समाज सेवा में लगे एक लड़के से शादी कर ली. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के समय जो माहौल बना था उस समय वह लड़का समाज सेवा कर रहा था जिसको देखकर उस लड़के पर आईपीएस का दिल आ गया और उसने उससे शादी रचा ली.

अब दोनों साथ में बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत जोड़ी थी बहुत ज्यादा तारीफें होती है और लोग इसे बेहद पसंद करते हैं. कुछ समय पहले आईपीएस रचिता जुयाल ने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और उन्होंने सबके सामने अपनी लव स्टोरी भी बताई.IPS rachita jewel yashasvi juyal Love Story 10

- Advertisement -

रचिता जुयाल ने कहा कि मुझे सोशल वर्क के दौरान एक राजकुमार मिला और उसे सोशल वर्क करने में बहुत दिलचस्पी है साथ ही साथ मुझे भी सोशल वर्क करने में बेहद दिलचस्पी है. पुलिस में आने के बाद से वह अक्सर सोशल वर्क करती थी उसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई और एसएस लिखो वह पहले से नहीं जानती थी.

images 2023 03 04T101438.155

बाद में उन्हें पता चला कि यशस्वी टीवी जगत में मशहूर कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट करने वाले राघव जुयाल के भाई हैं. उन दोनों में दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे हम दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया उसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि राघव बहुत अच्छे इंसान हैं और हर किसी के लिए अच्छा सोचते हैं.

mumbaitak 2023 02 2065c1f5 acd0 4c0f 9860 bb383c23b081 WhatsApp Image 2023 02 25 at 5 24 25 PM

The post करोना काल में समाज सेवा कर रहे लड़के पर आ गया दिल, रचा ली शादी,बेहद खास है IPS रचिता जुयाल की लव स्टोरी first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss