रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। आप अगर सुल्तानपुर से होकर बनारसी रूट का सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है।
रेलवे 23 जून को सुलतानपुर होकर चलने वाली वाराणसी शटल सुपरफास्ट और उतरेटिया-सुलतानपुर मेमू को निरस्त करेगा। बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को सुलतानपुर की जगह प्रतापगढ़ होकर चलाया जाएगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन वाराणसी-जाफराबाद-सुलतानपुर-उतरेटिया रेलखंड के रहमतनगर- छंदरौली के बीच लेवल क्रासिंग संख्या LC 177/C और LC 178/C पर सीमित ऊंचाई वाले 2 अंडरपास का निर्माण करेगा। कल 23 जून को सुबह 7:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि दो सीमित ऊंचाई वाले अंडरपास बनने से आसपास के लोगों की मुश्किलें दूर होंगी। करीब 8 घंटे तक यह रोड परिवर्तित रहेगी और यह रूट ब्लॉक रहने से कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें
ट्रेन 20401/20402 लखनऊ- वाराणसी और वाराणसी-लखनऊ सुपरफ़ास्ट शटल एक्सप्रेस 23 जून को रद्द रहेगी।
04107/04108 उतरेटिया-सुलतानपुर और सुलतानपुर-उतरेटिया मेमू ट्रेन रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
22 जून केा आरंभ होने वाली 12238 (जम्मूतवी – वाराणसी बेगमपुरा को 23 जून को लखनऊ आने के बाद इसका रूट बदल जाएगा। यह ट्रेन परिवर्तित रूट लखनऊ-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी।
22 जून को आरंभ होने वाली ट्रेन 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस का मार्ग 23 जून को लखनऊ आने पर परिवर्तित करके लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते संचालित किया जाएगा
13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 23 जून को लखनऊ आने के बाद परिवर्तित रूट लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित करके इस गाड़ी को लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा।