Latest Posts

काकोरी ब्रांड के नाम से जानी जाएगी लखनवी आम,CM योगी ने कहा-महानायकों को होगी सच्ची श्रद्धांजलि

गर्मी के मौसम में भारत के लोग आम तौर पर आम का फल जरूर खाते हैं क्योंकि इसे फलों का राजा कहा जाता है। वैसे तो आम के कई ब्रांड होते हैं लेकिन अब लखनऊ के आम को काकोरी ब्रांड कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम महोत्सव के मौके पर यह घोषणा की। अवध शिल्पग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काकोरी ब्रांड आम देश और दुनिया में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काकोरी कांड के महानायक को को याद करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लखनऊ के आम को काकोरी आम का नाम दिया जाएगा।

दें कि लखनऊ के आम के नाम सरकारों में बदलते रहते हैं। मुलायम सरकार में यहां के आम को ‘नवाब आम’ नाम दिया गया था। अब योगी सरकार इसे काकोरी ब्रांड का नाम दिया है।

वर्ष 2005 में मुलायम सरकार की ओर से लखनऊ के आम को नवाब आम के जरिये ब्रांडिंग की गई थी। अब योगी ने इस आम की शान को काकोरी नाम से बदलकर स्वतंत्रता संग्राम की घटना से जोड़ कर बताया है।

महानायकों के लिए श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के इरादे से हथियार खरीदने के लिए 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ के काकोरी में ट्रेन में ब्रिटिश खजाना लूटा था। इस ट्रेन में डकैती की योजना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्‍ला खां समेत अन्य क्रांतिकारियों ने बनाई थी।

Latest Posts

Don't Miss