जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया है तब से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. पहले मंदिर के बाहर ही मोबाइल फोन जमा करा देना था जिसके कारण यहां आने वाले श्रद्धालु सेल्फी नहीं ले पा रहे थे. आपको बता दें कि आप काशी विश्वनाथ मंदिर में शादी होगी और इसके लिए मंदिर परिसर ने तैयारियां शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि अब प्रशासन ने मंदिर चौक तक मोबाइल फोन ले जाने की छूट दे दी है. 16 फरवरी से गंगा द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो जाएगा. श्रद्धालु जला सेन घाट पर बनी सीढ़ियों के जरिए बाबा धाम में पहुंचेंगे.
उसके बाद श्रद्धालु मंदिर चौक से होते हुए सरस्वती फाटक के पास से बाबा के गर्भ गृह परिसर में प्रवेश करेंगे. आपको बता दें कि अब मंदिर चौक तक दर्शक अपना फोन लेकर जा पाएंगे. मंदिर चौक वही जगह है जहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों पर फूलों की वर्षा की थी और सब के साथ सेल्फी ली थी.
गंगा द्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए जरूरी तैयारियां पूरी करने का कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंदिर प्रशासन व कार्यदायी एजेंसी को निर्देश दे दिया है. कमिश्नर के द्वारा जानकारी दिया गया कि गंगा के किनारे जेटी निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. रैंप बिल्डिंग का कार्य अधूरा है जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दिया कि 16 फरवरी से गंगाद्वार आम भक्तों के लिए भी खोल दिया जाएगा.
मंडलायुक्त ने बताया कि घाट से मंदिर चौक तक श्रद्धालु अपने सामान, मोबाइल व कैमरा आदि ले जा सकेंगे.मोबाइल, कैमरा आदि सामान रखने के लिए गंगा द्वार से मंदिर चौक तक अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की जाएगी. काफी लंबे समय से श्रद्धालु मांग कर रहे थे कि उन्हें मंदिर में फोन ले जाने की इजाजत दी जाए जिससे वह सेल्फी ले पाए.