केंद्र सरकार की तरफ से डीए एरियर (DA Arrears) को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कारण केंद्रीय कर्मचारी के DA एरियर रोकी गई थी जिसका लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी को इंतजार है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार जल्द ही
कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance) का वन टाइम सेटलमेंट करेंगी यानी केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में करीब 18 महीने का एरियर (18 Months DA Arrear) एक साथ ट्रांसफर कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है. अभी इस बात को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है.
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के ने जानकारी दिया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और वृत्त मंत्रालय आरबीआई विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ जेसीएम की ज्वाइंट मीटिंग जल्द की जाएगी. आगे देखना होगा कि क्या केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए एरियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेती है. क्या केंद्र सरकार के द्वारा जल्द कर्मचारियों के डीए एरियर दे दिए जाते हैं.