Latest Posts

केकेआर की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले जेसन रॉय की पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें।

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच में केकेआर को भले हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके खिलाड़ी जेसन रॉय ने 26 गेंदों में 61 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए।

जेसन रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह देश प्राइस 1.5 करोड़ से 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा है।

- Advertisement -

32 वर्षीय जेसन रॉय का जन्म डरबन, साउथ अफ्रीका में हुआ था लेकिन वह इंग्लैंड की तरफ से खेलते हैं।

FB IMG 16823058138256413

जेसन रॉय ने 113 वनडे इंटरनेशनल मैच में 4000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा 64 t20 मैच में उनके 15 सौ से अधिक रन है।

FB IMG 16823058021608691

जेसन रॉय ने 2017 में मॉडल रह चुकी एल मुर्रे से शादी की थी। 2019 में उनकी पहली बेटी हुई थी।
पिछले वर्ष जनवरी में दोनों का फिर से बेेेेटा हुआ।  तााा

FB IMG 16823056832835721

The post केकेआर की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले जेसन रॉय की पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss