Latest Posts

केकेआर में फिर वापसी कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर। इसे साल की है शादी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर एक बार फिर सेटिंग से जुड़ने जा रहे हैं। पिछले दिनों इंजरी की समस्या के कारण वे टीम से बाहर चल रहे थे।उनकी टीम अब उनके वापसी से और मजबूत हो गई है।

 

- Advertisement -

 

बता दें कि आपसे थोड़ी देर में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन में गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ेगी। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने थी तो रिंकू सिंह ने रहस्यमय बल्लेबाजी से केकेआर को जीता दिया था।

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल KKR के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के सामने फ्लॉप रहे हैं। IPL में शुभमन ने शार्दुल की 32 गेंदों पर महज 36 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।

FB IMG 16827576631348916

शार्दुल ठाकुर इंजरी के कारण 16 अप्रैल से टीम से बाहर चल रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में भी वह प्लेइंग 11 से बाहर थे, लेकिन वह इस मैच में खेल सकते हैं। शार्दुल ने इस साल 5 मैचों में 198.04 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं। वहीं दो विकेट भी झटके हैं।

FB IMG 16827578292138620

शार्दुल ठाकुर ने इसी साल 27 फरवरी को मिताली परुलकर से शादी की थी। इस शादी में युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा उनकी पत्नी रितिका और दीपक चाहर भी पहुंचे थे।

FB IMG 16827578114108724

The post केकेआर में फिर वापसी कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर। इसे साल की है शादी। first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss