Latest Posts

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के इस जिले में 10 अगस्त तक लागू हुआ धारा 144,मास्क लगाना जरूरी

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां मंकीपॉक्स का डर बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है। गाजियाबाद जिले में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार होती बढ़ोतरी को देखते हुए और आने वाले त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए एक बार फिर से सख्ती बरती जाने लगी है।

विभिन्न परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने कई अहम दिशा निर्देश भी दिए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। जिले में मुख्य रूप से किसी भी जगह पर सार्वजनिक रूप से 5 या 5 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।

- Advertisement -

साथ ही घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाना भी अब अनिवार्य कर दिया गया है। जिले में तेजी बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग भी बेहद जरूरी है।

गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने जिले में 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शन या जुलूस पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। जिले में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Latest Posts

Don't Miss