दिव्या भारती को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल किया और आज भी दिव्या भारती के जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस बॉलीवुड में मौजूद नहीं है. ऐसी एक्ट्रेस है जो कि काफी कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल करें.
दिव्या भारती के खूबसूरती के आगे बहुत सारी एक्सप्रेस नहीं टिक पाई और कई लोगों का कहना है कि लोग उनसे जलने लगे थे. बहुत ही कम उम्र में दिव्या भारती ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी.
दिव्या भारती ने चोरी छुपे साजिद नाडियावाला से ब्याह कर दिया था और मुस्लिम धर्म अपना लिया था. कर इस बात का कोई सच्चाई किसी के सामने नहीं लायी .
निकाह से पहले दिव्या ने इस्लाम धर्म कबूल किया था। बताया जाता है कि उनका नाम सना रखा गया था। दिव्या ने अपने करियर को ध्यान में रखते हुए ये बात सबसे छिपाकर रखी थी। शादी के बाद दिव्या भारती 4 अप्रैल को एक फिल्म की शूटिंग कर चेन्नई से मुंबई लौटीं। दूसरे दिन वह शूटिंग के लिए हैदराबाद जाने वाली थी। लेकिन, वह दूसरे दिन उनकी मौत की खबर आई।
5 फरवरी 1993 को दिव्या अपार्टमेंट की खिड़की से रात 11.30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर गिरीं और उनकी मौत हो गई। हालांकि वह कैसे गिरीं, उनकी मौत आत्महत्या थी, मर्डर या फिर महज दुर्घटना यह बात आज भी रहस्य ही है। मुंबई पुलिस के अनुसार दिव्या की मौत एक एक्सिडेंट है।
दिव्या की मौत के बाद कई अजीब किस्से सामने आए। दिव्या की मां ने बताया था कि, एक्ट्रेस के मरने के बाद वह उनके सपने में उन्हें जगाने आती थीं। इतना ही नहीं दिव्या साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा के सपने में भी आती थीं। दिव्या की मौत के बाद साजिद ने वर्धा से शादी कर ली।
The post क्या दिव्या भारती की हुई थी हत्या? जानिए क्या हुआ था दिव्या भारती के मौत वाली रात first appeared on Bihar News Now.