उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हुए लगभग एक महीना तक बीत चुका है और अब बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र और छात्राएं काफी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बोर्ड का परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून के दूसरे सप्ताह तक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

शासन को भेजे गए प्रस्ताव में परिणामों की घोषणा जून में करने की बात की गई है। राज्य के 271 केंद्रों पर कक्षा 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि लगभग सवा दो करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने के काम में भी जुट गया है और छात्रों के अंकों को ऑनलाइल अपलोड भी कर रहा है।

यूपी बोर्ड ने स्कूलों से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक भी मांग लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाए इसलिए काफी तेजी से बोर्ड परीक्षा के परीक्षाओं का पेपर जांच किया जा रहा है।

बता दें कि बोर्ड ने स्कूलों से कक्षा 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन और कक्षा 10वीं के खेल और शारीरिक शिक्षा विषय में प्राप्त किए गए अंक पहले ही मांग लिए हैं। यूपी बोर्ड के द्वारा इस साल कोरोनावायरस और इलेक्शन के कारण काफी देर से लिया गया और अब सरकार का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाए।