उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ आम लोगों की परेशानियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लगातार बढ़ती परेशानियों को देखते हुए अब सरकार ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में महंगाई दर को कम किया जाएगा और बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल किया जाएगा।
नई फसलों की आवक और आयात को फ्री कर एक साल के लिए बढ़ाए जाने की वजह से दालों का भाव गिरना शुरू हो गया है। काफी लंबे समय से डालकर कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी लेकिन अब दाल की कीमतों में कमी हो गई है जिससे आम जनता के चेहरे पर हंसी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि लगातार बढ़ती डालकर कीमतों के कारण लोगों ने दाल खाना छोड़ दिया था। लेकिन अब दाल की कीमतों में कमी आ गई है जिसके बाद अब लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।
थोक बाजार-
दाल प्रति क्विंटल अप्रैल माह आज का भाव
अरहर दाल पुखराज 9,600 8,900
सूरजमुखी 9,400 8,700
डायमंड 6,800 6,450
माधुरी 6,450 6,000
चना दाल 5,800 5,200
छोला अव्वल 10,300 9,400
उड़द दाल काली आसाम 7,600 7,050
उड़द दाल हरी 10,500 9,200
फुटकर बाजार
अरहर की दाल रुपये प्रति किलो पहले अब
पुखराज 97 95
सूरजमुखी 96 93
डायमंड छिलके वाली 68 65
माधुरी 66 64
चना दाल 68 58
छोला अव्वल 102 98
उड़द दाल काली 82 77
उड़द दाल हरी 140 110