उत्तर प्रदेश से खुशखबरी सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में कल से छोटे बच्चों को भी कोरोनावायरस का वैक्सीन लगाया जाएगा। सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दिया है और कल से यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 16 मार्च से 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोनावायरस का वैक्सीन लगाया जाएगा। आपको बता दें कि यह नई वैक्सीन होगी जिसको कुछ समय पहले ड्रग कंट्रोल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दिया है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई ने ने जानकारी दिया कि डेढ़ करोड़ के लगभग 12 से 14 साल तक के बच्चे हैं। इन बच्चों को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब बता दे कि यह भारत सरकार की पहली प्रोटीन पर आधारित वैक्सीन है।

इसे देश में ही विकसित किया गया है. यह वैक्सीन इंट्रा मस्कुलर यानी मांसपेशियों में लगाई जाती है. इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में दी जाती है. एक खुराक 0.5 मिली लीटर की होती है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संरक्षित किया जाता है.

लखनऊ के इन अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन-

बलरामपुर, डफरिन, झलकारी, आरएलबी, लोकबंधु, राम सागर मिश्र अस्पताल, लखनऊ लोहिया अस्पताल, केजीएमयू लखनऊ, भावराव देवरस अस्पताल के अलावा सीएचसी-पीएचसी में डोज लगेगी.