ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही खूब बड़ी खुशखबरी है। अब यात्री दिल्ली से उत्तर प्रदेश बिहार और अन्य जगहों के लिए सुपरफास्ट ट्रेनों का सफर कर पाएंगे। रेलवे जल्द ही दिल्ली से उत्तर प्रदेश बिहार और अन्य राज्यों के लिए 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तर रेलवे के काम की समीक्षा की। इस बैठक में कई विकासात्मक कार्यों को लेकर और अन्य बातों को लेकर चेतावनी भी दी गई। बैठक में यह भी बताया गया कि ट्रेनों को सही टाइम से चलाया जाए ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि उत्तर रेलवे ने 10 से 16 फरवरी तक 998 क्रैक मालभाड़ा रेल गाड़ियां चलाई हैं, जिससे मालभाड़ा लदान बेहतर हुआ है।
उन्होंने कहा कि संरक्षा के अलावा गतिशीलता बढ़ाने जैसे काम उत्तर रेलवे की प्राथमिकता हैं। उन्होंने रेल रूटों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों और रेलपथों के निकट पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए जोन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की।
इस बैठक में बताया गया कि अब ट्रेनों को सुपर फास्ट बनाने का सारा काम पूरा कर लिया जाए और अब ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति घंटे के बजाय 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाए। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों की सुविधाओं में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही साथ यात्री अपने गंतव्य स्थान पर कम समय में पहुंच पाएंगे।