उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तैयारी की जा रही है। सरकार के द्वारा सरकारी महकमे में प्रक्रिया तेज की जा रही है और कई पोस्ट पर लोगों की भर्ती की जाएगी।इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अफसरों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार के दिन योजना भवन में कई बड़े अफसरों के साथ बैठक किया। मुख्यमंत्री ने अफसरों को आदेश दिया कि वह सभी विभाग में योजनाबद्ध भर्तियां कराएं और जिस पर विभाग में सीट खाली है उस पर विशेष ध्यान दें और रोजगार के मुद्दे पर विशेष ध्यान दें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागों में भर्ती अभियान चलाया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा सभी अधिकारी अपने विभागों में भर्ती की प्रक्रिया को गति दें। विभागों में कितने पद खाली है, इसकी सूची तैयार किया जाय और भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाय। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि भर्ती में पारदर्शिता और ईमानदारी को हर हाल में प्राथमिकता पर रखा जाय।