होली के त्यौहार है महज कुछ दिन ही बचे हैं और ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। ट्रेनों की स्थिति हो गई है कि कई ट्रेनों में तो नो रूम तक देखने को मिल रहा है। ऐसे में यात्रियों की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है।

यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए रेलवे ने यूपी बिहार महाराष्ट्र के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कुछ होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। हम आपको बताने वाले हैं कि होली पर रेलवे कौन से स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है…..

01907/01908 प्रयागराज-आनन्‍द विहार टर्मिनल-प्रयागराज सुपरफास्‍ट होली स्‍पेशल

01907 प्रयाराज-आनन्‍द विहार टर्मिनल सुपरफास्‍ट होली स्‍पेशल दिनांक 20.03.2022 को प्रयागराज से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 07.00 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01908 आनन्‍द विहार टर्मिनल-प्रयागराज सुपरफास्‍ट दिनांक 21.03.2022 को आनन्‍द विहार टर्मिनल से सुबह 08.50 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सांय 06.45 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।

05403/05404 गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल

05403 गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.03.2022 18.03.2022 तथा 25.03.2022 को गोरखपुर से सुबह 05.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 04.00 बजे बान्‍द्रा टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में 05404 बान्‍द्रा टर्मिनल-गोरखपुर होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.03.2022, 19.03.2022 तथा 26.03.2022 को बान्‍द्रा टर्मिनल से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

01009/01010 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल-मऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल होली स्‍पेशल

01009 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल-मऊ होली स्‍पेशल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 15.03.2022 को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल से दोपहर 02.15 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन रात्रि 11.45 बजे मऊ पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01010 मऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 17.03.22 को मऊ से सांय 04.55 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन तड़के 03.35 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल पहुँचेगी।

09061/09062 बान्‍द्रा टर्मिनस-बरौनी-बान्‍द्रा टर्मिनस होली स्‍पेशल

09061 बान्‍द्रा टर्मिनस-बरौनी होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.03.2022 को बान्‍द्रा टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सुबह 06.00 बजे बरौनी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09062 बरौनी-बान्‍द्रा टर्मिनल होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 17.03.2022 को बरौनी से रात्रि 10.30 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सांय 05.50 बजे बान्‍द्रा टर्मिनल पहुँचेगी।