उत्तर प्रदेश में शहरों के सड़कों और नालियों की मरम्मत के बाद अब सरकार ने गांव के सड़कों और नालियों की मरम्मत का बीड़ा उठाया है। बता दें कि गांव के सभी नालियों की मरम्मत की जाएगी और सभी कच्ची सड़कों को पक्का बनाने के लिए तेजी से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव के नालियों को बनाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिले के सभी नालियों और सड़कों को बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है और 31 मार्च के बाद इसे शासन के पास भेज दिया जाएगा।

जनता की तरफ से नालियों और सड़कों जहां पर अधिक पानी लगता है उसके लिए लगभग 500 प्रस्ताव आ चुके हैं। बरसात के दिनों में जिस सड़क पर और नालियों में ज्यादा पानी जमा हो जाता है वह सबसे पहले कार्य शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि पानी लगने से जनता की परेशानियां बढ़ने लगती है इसको देखते हुए फैसला लिया गया है कि सभी कच्ची नालियों की मरम्मत करके उसे पक्का बनाया जाएगा।

जीडीए ने लोगों से मांगा था प्रस्ताव-

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने गोरखपुर जिले के सड़कों और नालियों के निर्माण के लिए लोगों से डायरेक्ट प्रस्ताव मांगा था। गोरखपुर विकास प्राधिकरण को कई प्रस्ताव मिले हैं जिस पर विचार करने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के गांव की सड़कें और नालियां सुधारने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस साल बरसात आने से पहले सभी नालियों और सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न झेलना पड़े।