उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाई गई। इलेक्ट्रिक बस चलने से कई रूट के यात्रियों की यात्रा आसान हो गई। लखनऊ गोरखपुर कानपुर जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक बसे चलती है और इससे रोजाना हजारों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं।

लेकिन अब उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द लखनऊ सहित कई शहरों में सीएनजी बसें चलने वाली है। राजधानी लखनऊ में 200 सीएनजी बसें चलेंगी।

सीएनजी बसों को लेकर नगरीय परिवहन निदेशालय ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं।विभाग के मुताबिक नई सीएनजी बसें गोमतीनगर डिपो से आठ रुटों पर चलाई जाएंगी. हर रोज 10 हजार दैनिक यात्री इन बसों से सफर कर सकेंगे।

परिवहन विभाग में जानकारी दिया है कि नई सीएनजी बसें
गोमतीनगर सीटी बस डिपो से दुब्बगा, इंदिरानगर होते हुए महानगर, मडियांव होते हुए आईआईएम रोड तक, फैजाबाद रोड चिनहट होते हुए अंसल तक, गोमतीनगर विस्तार होते हुए शहीद पथ कानपुर रोड तक। कैसरबाग बस अड्डे से माल होते हुए मलिहाबाद तक, एयरपोर्ट से हजरतगंज होते हुए गोमतीनगर के विरराज खंड तक और कैसरबाग से दुबग्गा होते हुए गोसाईगंज रुट पर चलेंगी।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अभी इलेक्ट्रिक वर्षों को चार्ज होने के लिए जरूरी चार्जिंग पॉइंट नहीं है। जिसके बाद परिवहन विभाग ने सीएनजी बसें चलाने का फैसला लिया है। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस चलाने का दूसरा कारण यह भी है कि इससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। बता दें कि आने वाले समय में यूपी के अन्य जिलों से भी सीएनजी बसें चलेंगी।