कोविड-19 जब से शुरू हुआ उसके बाद से हमारे देश भारत में ट्रेनों को बंद कर दिया गया। लेकिन कोविड-19 के असर कम होने के बाद ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया लेकिन ट्रेनों में कई तरह की सुविधाएं देना रेलवे ने बंद कर दिया था।
लेकिन एक बार फिर से रेलवे ने ट्रेनों में सभी सुविधाओं को शुरू कर दिया है और इन सभी सुविधाओं के शुरू होने से एक बार फिर से आम यात्री को सफर करने में काफी आसानी होने लगेगी। आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा अब ट्रेनों में फिर से बेड रोल देने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
रेलवे के द्वारा कोविड-19 के कारण तकिया कंबल आदि देना बंद कर दिया गया था जिससे आम जनता की परेशानी बढ़ने लगी थी लेकिन एक बार फिर से इन सभी सुविधाओं के शुरू होने से लोगों के सफर में बोझ कम हो जाएगा और साथ ही साथ में आसानी से सफर कर पाएंगे।
इन ट्रेन में इस तिथि से मिलेगा बेडरोल
ट्रेन नंबर नाम तिथि
11038 गोरखपुर-पुणे एक्स. 25 जून
11056 गोदान एक्सप्रेस 03 जुलाई
11060 छपरा-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 24 जून
12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस 23 जून
12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 27 जून
12589 गोरखपुर सिकंदराबाद 15 जून
12591 गोरखपुर यशवंतपुर 02 जुलाई
12597 गोरखपुर-सीएसएमटी 05 जुलाई
15008 कृषक एक्सप्रेस 21 जून
15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 25 जून
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 04 जुलाई
15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 06 जुलाई
18202 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस 17 जून
19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 25 जून
19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 29 जून
20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट 28 जून
22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्स. 20 जून
22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 05 जुलाई