बुधवार का दिन सीएनजी और पीएनजी ग्राहकों के लिए राहत भरा रहा। गैस कंपनियों ने लगातार हो रही बढ़ोतरी पर लगाम लगाते हुए ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए चार चार रुपए की कमी कर दी। सीएनजी वाहन चालकों के लिए यह बड़ी राहत है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सरकार ने गैस कंपनियों की सिफारिश मान ली तो उपभोक्ताओं को जल्दी और बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
विशेषज्ञों के अनुसार सरकार अगर ने वैट और एक्साइज ड्यूटी में राहत दी तो सीएनजी 10 रुपये और कम हो सकती है। यानी लखनऊ में सीएनजी के दाम 82 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर सकते हैं। दरअसल दिसंबर में जब पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे थे और 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गए थे उस समय सरकार ने एक्साइज ड्यूटी के साथ वैट भी घटाया था। तब डीजल और पेट्रोल के दामों में 8 से 10 रुपये की कमी हो गई थी ।
इस बार जब सीएनजी के दाम तकरीबन पेट्रोल के बराबर पहुंच गए थे, पीएनजी 96 रुपये में थी। वहीं पेट्रोल 96.40 पैसे मिल रहा था। गैस कंपनियों ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर वेट और एक्साइज ड्यूटी घटाने को कहा था।
राज्य सरकार इस समय सीएनजी पर करीब 10.30 रुपये वैट वसूल रहा है तो केंद्र सरकार करीब साढे़ 13.05 रुपये प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी ले रहा है। गैस कंपनियों ने टैक्स कम करने की अपील की थी। बुधवार को गैस कंपनियों ने 4 रुपये की कमी की है इसके पीछे वजह टैक्स कम करना नहीं बल्कि देश में उत्पादित गैस की खरीद दर में आई कमी बताया जा रहा है।
खरीद में आई कमी का फायदा गैस कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दिया है। अगर सरकार भी टैक्स में कमी कर दे तो ग्राहकों को 10 रुपये और राहत मिल सकती है। ग्रीन गैस के एमडी जेपी सिंह का कहना है कि हमने सरकार से अपील की है अगर हमारी सिफारिश मान ली जाती है तो उपभोक्ताओं के लिए बहुत बड़ी राहत होगी।
दरअसल बुधवार को लखनऊ सहित चार शहरों में सीएनजी और पीएनजी की दरें कम की गई हैं। लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी अब 96.10 से 92 रुपये, आगरा में 97.25 से घटकर 93.15 और अयोध्या में 97.55 रुपये से 93.45 प्रति किग्रा होगी। जबकि पीएनजी इन चारों शहरों में 56:20 रुपये से घटकर अब 52:20 रुपये प्रति स्टैडर्ड क्यूबिक मीटर मिलेगी।
ग्रीन गैस के प्रवक्ता प्रवीण सिंह के मुताबिक देश में उत्पादित प्राकतिक गैस की खरीद में करीब पांच डालर की कमी दर्ज होने के बाद ग्राहकों को राहत दी गई है। दरअसल घरेलू और विदेश से आयातित गैस के दाम लगातार बढ़ने के कारण सीएनजी की दरें पेट्रोल के बराबर पहुंच गई थीं।
लखनऊ में दरें
सीएनजी
18 दिसंबर 2021 : 72.50 रुपये
एक अप्रैल 2022 : 80.80 रुपये
23 अप्रैल 2022 : 83.80 रुपये
9 मई 2022 : 85.80 रुपये
21 मई 2022 : 87.80 रुपये
31 जुलाई 2022 : 96.10 रुपये
17 अगस्त 2022 92.00 रुपये
18 दिसंबर : 37.50 रुपये
जनवरी : 37.50 रुपये
एक अप्रैल : 45 रुपये
23 अप्रैल : 47 रुपये
21 मई : 49.80 रुपये
31 जुलाई : 56.20 रुपये
17 अगस्त : 52.20 रुपये