Covid-19 आने के बाद रेलवे ने ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा बंद कर दिया था लेकिन एक बार फिर से सब कुछ ठीक होने के बाद रेलवे जनरल टिकट पर यात्रा शुरू कर दिया है। लेकिन रेलवे ने अभी तक लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू नहीं किया है।
लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। 10 जून यानी कल से रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू करने वाला है। लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू करने से आम लोगों को काफी खुशी होगी और वह आसानी से यात्रा कर पाएंगे।
भारतीय रेलवे ने भीड़ से बचाव के लिए अलग-अलग तारिखों में अलग-अलग ट्रेनों में सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है। सबसे पहले 10 जून को गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस में जनरल टिकट की बिक्री शुरू होगी।
इन ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा
9 जून को 15004 गोरखपुर-प्रयागराज
10 जून को 15005 गोरखपुर-देहरादून
13 जून को 15022 गोरखपुर-शालीमार
15 जून को 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद
23 जून को 12511 गोरखपुर-कोचिवेली
24 जून को 11082 गोरखपुर-एलटीटी
25 जून को 11038 गोरखपुर-पुणे
27 जून को 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी
29 जून को 12555 गोरखपुर-हिसार
2 जुलाई को 11080 गोरखपुर-एलटीटी
2 जुलाई को 12166 गोरखपुर-एलटीटी
2 जुलाई को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर
2 जुलाई को 15018 गोरखपुर-एलटीटी
2 जुलाई को 15028-गोरखपुर-हटिया
3 जुलाई को 11056 गोरखपुर-एलटीटी
5 जुलाई को 12597 गोरखपुर-मुम्बई
5 जुलाई को 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर
7 जुलाई को 15029-गोरखपुर-पुणे