भारतीय रेलवे के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का लगातार प्रयत्न किया जाता है। समय-समय पर रेलवे रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का कई तरह का प्रयत्न करता है और करता है कि नहीं व्यवस्थाएं करता है।
कोविड-19 महामारी आने के बाद रेलवे जनरल टिकट पर यात्रा बंद कर दी थी और साथ ही साथ रिजर्वेशन टिकट पर पैसे बढ़ा दिए थे। जनरल टिकट पर यात्रा बंद हो जाने से आम जनता को परेशानी होने लगी थी।
लेकिन धीरे धीरे कोविड-19 के बाद रेलवे के द्वारा एक बार फिर से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू कर दिया गया जिससे यात्रियों को काफी लाभ मिला। लेकिन अभी भी कई सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा बंद है जिसे रेलवे दोबारा शुरू करने वाला है। कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे के द्वारा जनरल टिकट पर यात्रा बंद करने से और रिजर्वेशन टिकट पर कम पैसे में बढ़ोतरी करने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
दो जुलाई से इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा-
11080 गोरखपुर-एलटीटी 2-7-2022
12166 गोरखपुर-एलटीटी 2-7-2022
12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 2-07-2022
15018 गोरखपुर-एलटीटी 2-7-22
15028-गोरखपुर-हटिया 02-07-22
11056 गोरखपुर-एलटीटी 3-7-2022
12597 गोरखपुर-मुम्बई 5-7-2022
15029-गोरखपुर-पुणे 7-7-2022